‘दैनिक दामाजी एक्सप्रेस’ के प्रथम वर्धापनदिवस पर चित्रपट अभिनेता श्री. अशोक शिंदे के शुभहाथों पुरस्कार प्रदान
पंढरपुर (जिला सोलापुर) : हिन्दू विधिज्ञ परिषद के सदस्य अधिवक्ता श्री. संदीप अपसिंगेकर को ‘दैनिक दामाजी एक्सप्रेस’ की ओर से दैनिक के प्रथम वर्धापनदिवस पर प्रसिद्ध चित्रपट अभिनेता श्री. अशोक शिंदे के शुभहाथों ‘राज्यस्तरीय उत्कृष्ट विधिज्ञ पंढरी विशेष गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। १४ फरवरी को पंढरपुर के रखुमाई सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस समय चित्रपट अभिनेता श्री. अशोक शिंदे के साथ अन्य मान्यवरों ने अपना मनोगत व्यक्त किया। विविध क्षेत्रों के प्रतिभावान लोगों को भी ‘पंढरी गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं पत्रकारों के साथ अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
पुरस्कार के संदर्भ में अधिवक्ता श्री. संदीप अपसिंगेकर ने कहा कि, ‘समाज के अन्यायपीडित व्यक्ति की ओर संवेदनशीलता से देख कर वैधानिक अथवा अन्य मार्ग से सहायता करने की प्रेरणा एवं संस्कार सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी के कारण ही मिली है, इसलिए यह पुरस्कार मैं, उनके चरणों में समर्पित कर रहा हूं ! भविष्य में भी निरंतर कार्यरत रहने एवं अन्याय के विरोध में लडने हेतु शक्ति दें, यही श्रीकृष्ण के चरणों में प्रार्थना !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात