वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने देश को सुरक्षित रखने के उपायों के तहत आतंकी गुट इसिस को ‘पूरी तरह नष्ट करने’ और अमेरिकी सेना का पुनर्निर्माण करने का संकल्प जताया है। शपथ लेने के लगभग एक माह बाद फ्लोरिडा में आयोजित एक रैली में ट्रंप ने यह बात कही।
ट्रंप ने कहा, ‘मूल बात यह है कि, हमें अपने देश को सुरक्षित रखना है। आप देख रहे हैं कि, क्या हो रहा है ?’ उनकी यह रैली उसी तरह की थी जिस तरह उनकी चुनाव प्रचार संबंधी रैलियां होती थीं। ट्रंप ने कहा, ‘हमने हजारों लोगों को अपने देश में आने की अनुमति दी। इन लोगों की जांच करने का कोई तरीका नहीं है। कोई दस्तावेजीकरण नहीं है, कुछ भी नहीं।’
ट्रंप ने बताया कि, उन्होंने रक्षा मंत्री जे मैटिस की अगुवाई वाले रक्षा समुदाय को ‘आईएसआईएस के पूरी तरह सफाये के लिए योजना बनाने का’ तथा अमेरिकी सेना के ‘पुनर्निर्माण’ का आदेश दिया है। उन्होंने कहा ‘हम ताकत के माध्यम से शांति बहाल करेंगे। हमारी सेना बुरी तरह कमजोर हुई है। हम दुनिया के किसी भी हिस्से की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर उपकरण बनाते हैं। हम अपने सर्वश्रेष्ठ और आधुनिक उपकरण का उपयोग शुरु करने जा रहे हैं।’
ट्रंप ने कहा कि वह सीरिया और अन्य क्षेत्रों में सुरक्षित क्षेत्र बनाने जा रहे हैं ताकि आप्रवासी वहां ठहर सकें और सुरक्षित जीवन जी सकें। उन्होंने कहा ‘हम चाहते हैं कि लोग हमारे देश आएं। परंतु हम यह भी चाहते हैं कि लोग हमें प्यार करें। हम चाहते हैं कि लोग हमें, हमारे देश की परंपराओं को समझें। हम बुरे विचारों वाले लोगों को नही चाहते।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स