राष्ट्रीय प्रतिकें एवं हिन्दुओं की भावनाओं का अनादर करनेवालोंपर सरकार स्वयं ही कार्रवाई क्यों नहीं करता ? उसके लिए मांग क्यों करनी पडती है ?
नई देहली : राष्ट्रीय प्रतिक एवं हिन्दुओं के देवी-देवताओं का अनादर करनेवाले प्रतिष्ठानों से केंद्र शासन १०० कोटि रुपए का दंड वसूल करें ! हिन्दू एक्झिस्टन्स के संपादक श्री. उपानंद ब्रह्मचारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय एवं केंद्रीय कानून मंत्रालय से एक पत्र के माध्यम से ऐसी मांग की है।
कुछ दिन पूर्व अॅमेझॉन एवं कॅफेप्रेस जैसे प्रतिष्ठानों की ओर से राष्ट्रध्वज एवं हिन्दुओं के देवी-देवताओं के चित्र अंकित किए हुए उत्पाद एवं कपडों की बिक्री की जा रही थी। हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दू एक्झिस्टन्सद्वारा किए गए तीव्र विरोध के कारण इन प्रतिष्ठानों ने अनादर करनेवाले इन उत्पादों को वापस ले लिया था !
इसके आगे राष्ट्रीय प्रतिकें एवं हिन्दुओं के देवी-देवताओं का अनादर करनेवाली ऐसी घटनाओंपर रोक लगे; इसके लिए श्री. ब्रह्मचारीद्वारा यह मांग की गई है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात