Menu Close

देहली : चलती कार में धर्मांधो ने किया सामुहिक बलात्कार

देहली के तिमारपुर क्षेत्र में हुई वारदात

देहली के तिमारपुर क्षेत्र में चलती कार में युवती से सामुहिक बलात्कार की वारदात सामने आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को सड़क किनारे फेंकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर अलीपुर थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके तिमारपुर थाने में भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर देहली के तिमारपुर थाना क्षेत्र से एक युवती का आरोपियों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद चलती कार में उसके साथ सामुहिक बलात्कार किया। इस वारदात को अंजाम देकर उसे अर्धनग्न हालत में अलीपुर के पास गांव के खेतों में फेंककर फरार हो गए। घंटो खेतों में पड़ी रहने के बाद युवती को होश आया।

इसके बाद पीड़िता लोगों की मदद से थाने पहुंची। अलीपुर थाना पुलिस ने उसका मेडिकल जांच कराने के बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को तिमारपुर थाने भेज दिया है।

रविवार दिन में लगभग एक बजे महिला जगतपुर स्थित अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए अकेले जा रही थी। इस दौरान चार युवक मिल गए। वे कार में सवार नदीम, नसीम और अरुण नामक युवक महिला के जान-पहचान के थे। यूपी में स्थित महिला के गांव के रहने वाले हैं। महिला कार में बैठ गई। इसके बाद चलती कार में पीड़िता के साथ सामुहिक बलात्कार हुए। इसके बाद आरोपी पिडीता को फेंक कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *