वर्धा : यहां २१ फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
इस माध्यम से मदिरा-मांस की बिक्री करनेवाले दुकानों को देवताएं, संत एवं राष्ट्रपुरुषों का नाम देनेवालों का घोषणा कर निषेध किया गया। साथ ही आंदोलन के माध्यम से हज यात्रा के लिए दिए जानेवाले अनुदान को निरस्त करने हेतु शासन ठोस एवं समयसीमा सुनिश्चित कर क्रियान्वयन करें, साथ ही केरल में धर्मांधोंद्वारा हिन्दू नेताओं की, की गई हत्याओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण विभाग की ओर से की जाए, ये मांगें यहां के जिलाधिकारी श्री. शैलेश नावल को ज्ञापन के माध्यम से की गईं।
साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी इन्ही मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात