संभाजीनगर : यहां के सायगांव, तथा नगर जिले के राहुरी तहसिल के ब्राह्मी गांव तथा अवघड पिंपरी में १९ फरवरी के दिन शिवजयंति के निमित्त आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिन्दु जनजागृति समिति भी सम्मिलित हुई थी।
सायगांव
सायगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की अर्धाकृती प्रतिमा की शोभायात्रा का आयोजन टाळ-मृदुंग की गूंज में किया गया था। तदनंतर धर्माभिमानी अधिवक्ता श्री. शंकर जाधव के हाथों दीपप्रज्वलन किया गया। साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार समर्पित किया गया।
इस अवसर पर समय समिति के श्री. किशोर जगताप ने शिवजयंती निमित्त ‘शौर्यजागरण’, साथ ही अधिवक्ता श्री. शंकर जाधव ने ‘शिवचरित्र’ तथा ‘आदर्श हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर उपस्थित १०० धर्माभिमानी एवं शिवप्रेमियों को मार्गदर्शन किया।
क्षणिकाएं
१. तिथीनुसार शिवजयंती मनाने का महत्त्व कथन करने के पश्चात धर्माभिमानियों ने बताया कि, ‘अगले वर्ष से तिथि के अनुसार ही शिवजयंती मनाएंगे !
२. अनेक धर्माभिमानियों ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ के कार्य में उत्स्फूर्त रूप से सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की !
ब्राह्मी गांव
यहां ब्राह्मी के ग्रामस्थों ने शिवजयंती उत्सव के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की पूरे गांव में शोभायात्रा आयोजित की गई थी। उस समय शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थानद्वारा सिद्ध किए गए महाराज पर लिखे गए शौर्यगीत प्रसारित किए जा रहे थे। शोभायात्रा के अंत में समिति के श्री. नागेश जोशी के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती संपन्न हुई। तदनंतर एक बालधर्माभिमानी ने शौर्यगीत प्रस्तुत किया। उस समय श्री. जोशी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का कार्य तथा शौर्य इस विषय पर मार्गदर्शन करते हुए संसद में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करने की मांग की।
‘शिवरायांचे आठवावे रूप’ इस गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के लिए २५० से भी अधिक हिन्दू शिवप्रेमी उपस्थित थे।
विशेषताएं
ब्राह्मी ग्रामस्थ, प्रतिवर्ष शिवजयंति के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा में डीजे ध्वनिक्षेपक पर फ़िल्मी एवं अश्लील गीतों का प्रसारण करते थे। साथ ही उन गीतों पर अनेक लोग मद्यपान कर नृत्य करते थे। इस प्रकार अनुचित प्रकार से मनाई जानेवाली शिवजयंति इस वर्ष उपर्युक्त पद्धति से मनाई गई ! (अपप्रकारों को छोडकर सुयोग्य पद्धति से शिवजयंति मनानेवाले शिवजयंति उत्सव, ब्राह्मी ग्रामस्थों का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
अवघड पिंपरी
यहां मराठा एकीकरण समिति की ओर से शिवजयंति मनाई गई। उस समय आयोजित शोभायात्रा में, अग्रस्थान पर धर्मध्वज, एक रथ में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा तथा पारंपारिक वाद्यवृंद सम्मिलित हुए थे। इस शोभायात्रा में समिति की कु. प्रियांका लोणे तथा शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. अरुण ठाणगे भी सम्मिलित थे। इस शोभायात्रा के पश्चात संपन्न हुए कार्यक्रम में कु. लोणे ने ‘बढता हुआ लव्ह जिहाद, धर्मांतरण, जातियवाद तथा हिन्दु धर्म पर आनेवाली आपत्तियां’ इस संदर्भ में प्रबोधन किया। उस समय ३०० से भी अधिक शिवप्रेमी नागरिक उपस्थित थे।
विशेषताएं
प्रतिवर्ष आयोजित की जानेवाली शिवजयंति की शोभायात्रा में डीजे ध्वनिक्षेपकद्वारा प्रसारण किया जाता था। इस वर्ष पारंपारिक वाद्यों का उपयोग किया गया। साथ ही ग्रामस्थों ने कु. लोणेद्वारा प्रस्तुत किया गया विषय सुनकर ‘मराठा एकीकरण समिति’ यह नाम परिवर्तित कर ‘हिन्दु संगठन समिति’ करने का निश्चय किया। साथ ही ग्रामस्थों नें यह भी बताया कि, ‘उसकेद्वारा भविष्य में और अधिक हिन्दुओं को संघटित करेंगे !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात