मंगलुरू (कर्नाटक) : १९ फरवरी को मैंगलुरू के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
इस अवसर पर हज यात्रा के लिए दिया जानेवाला अनुदान रद्द करने, तेलंगाना में मुसलमानों को दिया जानेवाला १२ प्रतिशत आरक्षण रद्द करने, केरल में हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याओं का विरोध करने एवं संसद में कोलाहल करने से होनेवाली धन एवं समय की हानि रोकने की मांगें की गर्इं।
इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. चंद्रा मोगेरे, श्री. विवेक पै एवं श्री. कुमार मालेमार के साथ अनेक धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात