चोपडा (जिला जलगांव) : यहां के तहसील कार्यालय के सामने हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया। तत्पश्चात तहसिलदार श्री. दीपक गिरासे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापनद्वारा की गई मांगें . . .
१. मद्य-मांस विक्रय करनेवाले दुकानों को देवी-देवता, संत एवं राष्ट्रपुरुषों के नाम देना तथा व्यापारी उत्पादों पर धार्मिक चिन्ह एवं चित्र अंकित करना अपराध है एवं ऐसा करनेवाले बेपारियों पर अपराध प्रविष्ट कर कार्रवाई भी करनी चाहिए।
२. हज यात्रा हेतु दिया जानेवाला अनुदान निरस्त करने हेतु केंद्र शासन ठोस उपाय करते हुए एक निश्चित कालमर्यादा में कार्रवाई करें।
३. केरल में केंद्रीय अपराध अन्वेषण यंत्रणा (CBI) के माध्यम से धर्मांधोंद्वारा होनेवाले हिन्दू नेताओं की हत्याओं की जांच करें।
४. संसद में कोलाहल कर सभागृह का कामकाज बंद करने से होनेवाली आर्थिक हानि सांसदों के वेतन से वसूल करें।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात