Menu Close

घाटी में लश्कर ने लगाए पोस्टर, लोगों को चुनावों से दूर रहने की धमकी

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में निकट भविष्य में होनेवाले पंचायत व लोकसभा उपचुनावों को लेकर स्थानीय लोगों में बढ़ रही दिलचस्पी और अपने साथियों के मारे जाने से हताश लश्कर-ए-तैयबा ने दक्षिण कश्मीर में धमकी भरे पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि, पंचायत व लोकसभा उपचुनाव इस्लाम और कश्मीर जिहाद के विरुध्द हैं।

पोस्टर में लिखा गया है कि, इनमें हिस्सा लेनेवाले कौम के दुश्मन हैं। लोग इन चुनावों से दूर रहें। लोगों को सुरक्षाबलों और मुख्यधारा की सियासत से दूर रहने का फरमान सुनाया गया है। आतंकी फरमान न माननेवालों के विरुध्द कठोर कार्रवाई की धमकी दी गई है। पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर लिया है।

हाथ से लिखे ये पोस्टर अच्छाबल – अनंतनाग और पुलवामा के कुछ हिस्सों में पाए गए। इन पोस्टरों में आतंकी संगठन ने कहा कि, बीते कुछ दिनों के दौरान जो भी मुजाहिद (आतंकी) मारे गए हैं, उनके ठिकानों की जानकारी सुरक्षाबलों को देनेवालों के विरुध्द सख्त कार्रवाई होगी। इन पोस्टरों में लोगों से कहा गया है कि, वह २६ फरवरी से हड़ताली कार्यक्रम पर अमल करें।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *