मोसुल : जिहाद के नाम पर युवाआें के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की खबरें तो कई बार आती हैं परंतु एक ऐसा लड़का है जो विवाह के लिए इस आतंकी संगठन से जुड़ा गया !
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, आयएसआयएस के एक युवा आत्मघाती हमलावर ने अपने परिजनों के नाम चिट्ठी लिखकर इसके बारे में बताया है। उसने खुद को बम विस्फोट में उड़ाने से पहले अपने परिवार के नाम यह चिट्ठी लिखी थी।
पिछले साल किया आत्मघाती हमला
अला अब्द अल-अकीदी नाम का यह १५-१६ साल का लड़का था। परंतु बाद में वह आयएस से जुड़ गया। उसने पिछले साल इराकी सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए खुद को बम से उड़ा लिया था।
अकीदि की यह चिट्ठी रॉयटर्स की टीम को पूर्वी मोसुल इलाके में मिली। यहां पर सेना का कब्जा हो चुका है। इस पत्र में अकीदी ने लिखा है, ‘मेरे प्यारे परिजनों, कृपया मुझे माफ कर देना। मेरे लिए दुखी मत होना और काले कपड़े मत पहनना। मैंने विवाह करने के लिए कहा था परंतु आप लोगों ने नहीं कराई। अब जन्नत में मैं ७२ वर्जिन लड़कियों से विवाह करूंगा।’
चिट्ठी के साथ मिला रजिस्टर
अकीदी की इस चिट्ठी से पता चलता है कि किस तरह आतंकी संगठन मासूम बच्चों को बहकाकर हिंसा की आेर धकेल रहे हैं। उन्हें ऐसी चीजों का लालच दिया जाता है, जिससे वो आसानी से फंस जाते हैं !
हालांकि, अकीदी की चिट्ठी उसके परिवार तक नहीं पहुंच पाई। उसने इस चिट्ठी को ‘सैनिक विभाग, जिहादी ब्रिगेड’ लिखे कागज पर खुद लिखा था। उसने लिफाफे पर उसने अपने परिवार का पता भी लिखा था। उसका परिवार पश्चिमी मोसुल में रहता है। इस चिट्ठी के साथ मिले एक रजिस्टर में आयएस में भर्ती होनेवाले लगभग ५० युवाओं की सूची है।
स्त्रोत : इन खबर