पणजी : गोवा में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के विज्ञापन को लेकर हिंदू जनजागृति समिति की महिला शाखा रणरागिनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के कंडोम तथा अन्य महिला मॉडल्स द्वारा गर्भनिरोधक गोलियों के विज्ञापनों को हटाने की मांग की है। रणरागिनी शाखा ने इस मुद्दे पर गोवा राज्य महिला आयोग में एक अर्जी दी है। आयोग ने रणरागिनी शाखा से मिली अर्जी पर नोटिस भी जारी कर दिया है।
रणरागिनी का कहना है कि, सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित विज्ञापनों में महिलाओं को वस्तु की तरह दिखाने से महिलाओं को शर्मिदगी झेलनी पड़ती है। अर्जी पर हस्ताक्षर करने वाली रणरागिनी शाखा की सदस्य नेहा गोवेकर ने कहा, “इससे कुछ अलग ही संदेश जाता है, जो इसका बेहद भद्दा पक्ष है।” रणरागिनी शाखा ने अर्जी में शिकायत की है, “हमें इस संबंध में कई महिलाओं से शिकायतें मिली हैं। हम आपसे इन विज्ञापनों को हटाने की मांग करते हैं।”
अर्जी में आगे कहा गया है, “गर्भ निरोधक साधनों के विज्ञापनों में महिलाओं की तस्वीरों के उपयोग पर हम आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं। कदंब ट्रांसपोर्ट के बसों तथा अन्य जगहों पर गर्भ निरोधक साधनों के विज्ञापनों में महिलाओं की तस्वीरों का उपयोग देखा गया है।” आयोग की अध्यक्ष विद्या शेठ तनावडे ने कहा कि, संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमें शिकायतें मिली हैं। एक आयोग के रूप में हम संबंधित सभी पक्षों को नोटिस जारी करेंगे और मामले की जांच करेंगे।”
स्त्रोत : वन इंडीया