Menu Close

बेलगांव (कर्नाटक) – धर्मांध कसाईयोंद्वारा श्रीराम सेनाके कार्यकर्ता मारुति जाधव पर प्राणघातक आक्रमण

कार्तिक कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दुओे, धर्मांध आपका बाल भी बाका न कर सकेंगे, ऐसी अपनी प्रतिष्ठा प्राप्त करें ! धर्मांधोंकी उद्दण्डताको स्पट रूपसे उत्तर देने हेतु संगठित हों !

shriram_senaखानापुर (जनपद बेलगाव, कर्नाटक) – यहांके अवैधानिक पशुवधगृह बंद करने हेतु संघर्ष करनेवाले श्रीराम सेनाके कार्यकर्ता मारुति जाधवपर कुछ धर्मांध कसाईयोंद्वारा प्राणघातक आक्रमण किया गया, जिसमें श्री. जाधव गंभीर रूपसे घायल हो गए । इस विषयमें पुलिसद्वारा आक्रमणकारियोंके विरोधमें अपराध प्रविष्ट किया गया है । ८ अक्तूबरको लगभग दोपहर १२.३० बजे यह घटना हुई ।

१. इस घटनाके विरोधमें श्रीराम सेना एवं अन्य हिन्दुनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ताओंने शिवस्मारक चौकपर रस्ता बंद आंदोलन किया ।

२. तत्पश्चात खानापुरकी सभी दुकानें तत्काल बंद कर दी गर्इं ।

३. समस्त हिन्दुओंने एकत्रित आकर पुलिस थानेका घेराव किया । इस अवसरपर खानापुरके पुलिस उपाधीक्षक मूचंदानाद्वारा हिन्दुनिष्ठोंको अपराधियोंके विरोधमें कठोर कार्यवाही करनेका आश्‍वासन दिया गया ।

४. खानापुरके विधायक अरविंद पाटिल एवं भूतपूर्व विधायक प्रह्लाद रिमाणीने खानापुरके पशुवधगृह तत्काल बंद करनेकी मांग की ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *