केरल के कोझिकोड में स्थित अारएसएस कार्यालय पर बम फेके गए । इस घटना में आरएसएस के ३ कार्यकर्ता घायल हुए हैं। घायल आरएसएस के कार्यकर्ताओं को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि कलाची में रात को करीब साढ़े आठ बजे यह घटना घटी। घायलों की पहचान बाबू, विनेश, सुधीर और सुनील के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आरएसएस कार्यकर्ता बाबू और विनेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दो अन्य को यहां के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी २६ जनवरी को रात को राज्य में आरएसएस के २ कार्यालय पर बम फेके गए थे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इन घटनाओं का विरोध किया है। उन्होंने राज्य में बंद का ऐलान किया है।
आरएसएस कार्यालय पर आक्रमण के बाद डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के २ कार्यकर्ताआेंकी हत्या
गुरूवार रात को आरएसएस के दफ्तर में बम आक्रमण में के बाद केरल में आरएसएस और सीपीआई के बीच हिंसा बढ़ती ही जा रहा है। आरएसएस दफ्तर पर हमले और उसमें तीन कार्यकर्ताओं के घायल होने के बाद सीपीआई के दफ्तर में आग लगा दी गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद भी हिंसा का दौर जारी है। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के दो कार्यकर्ताओं की गुरूवार को धारदार हथियारों से काट कर हत्या कर दी गई।DYFI सीपीएम पार्टी की यूथ विंग है। इस माले में DYFI की ओर से भाजपा के तीन नेताओं के नाम शिकायत पुलिस में की गई है।
स्त्रोत : जनसत्ता