आतंकवादी मौलाना मसूद पर कार्यवाही करने का विरोध करनेवाले चीन को, जिहादी आतंकवाद क्या होता है, यह अब समझ में आएगा ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
नर्इ देहली : हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध के मामले में चीन भले ही भारत की राह में रोड़े अटका रहा हो परंतु वह खुद भी आतंकवाद के खतरे से जूझ रहा है। विश्व के सबसे खूंखार कहे जाने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस ने एक ताजा वीडियो में चीन को धमकी देते हुए कहा कि, जल्द ही चीन की नदियों में खून बहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के जिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों की जनसंख्या लंबे समय से सामान्य अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। उन्हें अपने धार्मिक चिह्नों को सार्वजनिक करने, बुर्का पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने जैसी छूट नहीं है। धार्मिक मामलों में सरकारी प्रतिबंध का विरोध धीरे-धीरे विद्रोह का रूप ले रहा है।
आईएस ने उठाया विद्रोह का फायदा
आईएस ने इस विद्रोह का फायदा उठाते हुए उइगर मुसलमानों के युवा वर्ग को भड़काकर अपने साथ कर लिया है। आईएस ने बड़ी संख्या में उइगर मुसलमानों से हाथ मिला लिया है और उइगरों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताते चलें कि, इराक और सीरिया में बड़ी संख्या में उइगर मुसलमान आईएस की आेर से लड रहे हैं।
स्तोत्र : आज तक