Menu Close

उत्तर प्रदेश : यहां हनुमानजी की मूर्ति से बहने लगे आंसू, देखने के लिए जमा हुए हजारो भक्त !

 

उत्तर प्रदेश की संगमनगरी इलाहाबाद में भगवान हनुमानजी की आंखों से आंसू बहने की लगने की चमत्कारिक घटना हुर्इ। जिसके बाद मंदिर में बजरंग बली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड पड़ी है !

सूत्रों के अनुसार, ये हनुमान मंदिर जनपद के थाना कोतवाली बादशाही चौकी के निकट बादशाही मंडी में स्थित है। शनिवार सुबह मंदिर में पहुंचे कुछ लोगों ने हनुमानजी की मूर्ति से आंसू निकलते देखा। उसने महाबली के आंसू पोंछ दिए, किंतु मूर्ति से लगातार आंसू बहते ही रहे। बार-बार पोंछने के बाद भी अश्रुधारा नहीं रुकने पर यह बात आसपास के लोगों को बताई गई। बजरंग बली की आंखों से आंसू बहने का समाचार शहर में फैलते ही मंदिर में भक्तोंका जत्था उमड पडा।

भगवान हनुमान की आंखों से आंसू निकलने को लोग चमत्कार मानते हुए दर्शन के लिए आ रहे हैं।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *