Menu Close

आयकर अधिकारियों ने आप के मंत्री की कथित ३३ करोड़ की संपत्ति जब्त की

नई देहली : टैक्स अधिकारियों ने राजधानी में १०० बीघा से भी अधिक जमीन और कई कंपनियों के शेयरों को जब्त किया जिन्हें कथित तौर पर देहली के मंत्री सत्येंद्र जैन से संबंधित बताया जा रहा है। अधिकारियों ने यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति के विरुध्द बनाए गए कानून के अनुसार की है।

एक सूत्र ने बताया कि, जब्त की गई जमीन की कीमत १७ करोड़ जबकि शेयरों की कीमत १६ करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में २७ फरवरी को ४ संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। इंडो मेटलिमपेक्स, अकिंचन डिवेलपर, प्रयास इन्फोसोल्यूशन और मंगलायतन प्रॉजेक्ट को जारी किए गए नोटिसों में अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति ट्रांजैक्शन ऐक्ट के तहत सत्येंद्र जैन पर कंपनियों से कैश पेमेंट के लिए गलत एंट्रियों के जरिए शेयर हासिल करने का दोषी ठहराया है।

केवल इंडो मेटलिमपेक्स से संबंधित ६९ बीघा खेती की जमीन जब्त की गई है। जैन पीडब्ल्यूडी, ट्रांसपोर्ट और हेल्थ सहित कई अहम मंत्रालय संभाल रहे हैं। कानून के अनुसार, जब्ती के ९० दिन के अंदर संबंधित व्यक्तियों को आयकर विभाग को जवाब देना होता है। इसके अलावा भी आय छिपाने के लिए भी देहली सरकार के मंत्री पर अलग से इनकम टैक्स ऐक्ट के तहत जांच की जा रही है।

आयकर विभाग कथित तौर पर जिवेंद्र मिश्रा, अभिषेक चोखानी और राजेंद्र बंसल से जैन के संबंधों की जांच कर रहा है जो पहले से कोलकाता में टैक्स चोरी के आरोपी हैं। यह सभी लोग कोलकाता में एंट्री ऑपरेटर हैं जो कैश के बदले बड़ी कंपनियों के शेयर बेचते हैं जो कथित तौर पर सिर्फ कागजों पर होती हैं और इनके जरिए काफी कालेधन का हेर-फेर किया जाता है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *