जालंधर : संगरूर कसाईखाना के विरुध्द सभी हिन्दू संगठनों ने अाज शहर में प्रदर्शन किया । साथ ही वरिष्ठ आर.एस.एस. नेता जगदीश गगनेजा को श्रदांजलि भी दी ।
गौरतलब है कि, संगरूर के गांव घनौरी में लगाए जा रहे कसाईखाने को लेकर विरोध का स्वर तेज होता जा रहा है । अब इस विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व गौरक्षा विभाग जैसे संगठन भी संगठित हुए हैं । इस मामले को लेकर ज्योति चौक के पास एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमें संघ के प्रांत सह संघ चालक स्व. जगदीश गगनेजा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रोष प्रदर्शन किया गया । इसमें पंजाब के उद्योग मंत्री मदन मोहन मित्तल, वन मंत्री भगत चूनी लाल, केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री हरसिमरत कौर व पंजाब के पशुपालन मंत्री गुलजार सिंह रणीके का पुतला फूंका गया । इस संबंधी पूर्वांचल जनकल्याण महासभा के चेयरमैन हरद्वारी लाल, सनातन धर्म महावीर दल के साथ-साथ गौरव लूथरा व अन्य संगठनों व नेताओं ने विरोध जताने का ऐलान किया है ।
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख सरदारी लाल शारदा ने भी साफ किया है कि, परिषद पंजाब में गुरुओं व ऋषि-मुनियों की धरती पर कसाईखाना नहीं खोलने देगी । गौसेवा आयोग के अध्यक्ष कीमती भगत पर बरसते हुए शारदा ने कहा कि, बेशक कीमती भगत ने सीधे तौर पर कसाईखाने को लगवाने में कोई भूमिका न निभाई हो परंतु गौसेवा आयोग के अध्यक्ष होने के नाते उन्हें कसाईखाने का जो विरोध करना चाहिए था, वह भी उन्होंने नहीं किया । शारदा ने कहा कि, इस कसाईखाने से घनौरी व आसपास के गांवों में जमीन के अंदर के पानी व पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा ।
स्त्रोत : पंजाब केसरी