स्टीव वॉ के दोस्त स्टीफन की अंतिम इच्छा थी कि, उसकी मृत्यु के बाद उसका दाह संस्कार हो और फिर उसकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाए । स्टीफन ने स्टीव वॉ को अपनी यह इच्छा बताई थी और चार महीने पहले उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद अपने दोस्त की इस अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए स्टीव यहां गंगा घाट पर पहुंचे ।
अस्थियां विसर्जन के लिए स्टीव के साथ उनके दोस्त जॉनसन भी थे । मंगलवार की दोपहर को बनारस पहुंचने के बाद स्टीव एक गाइड संग सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचे । वहां से नाव पर सवार होकर वह मणिकर्णिका घाट गए ।
यहां पर दोस्त की अस्थियां विसर्जन के बाद उन्होंने घाट के कई दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया । ऑस्ट्रेलियन टीम के इस पूर्व कप्तान ने काशी के घाटों से लौटने से पहले यहां काफी देर तक समय बिताया ।
गंगा घाट पर स्टीव वॉ के होने की खबर मीडिया को लगते ही जर्नलिस्ट मौके पर पहुंच गए । स्टीव वॉ ने बताया कि, स्टीफन इस्कॉन मंदिर से जुड़ा था । मंदिर में वह पूजापाठ कर भगवान श्रीकृष्ण के गीत गाता था ।
इस मौके पर स्टीव ने अपने दिवंगत दोस्त के बारे में बताया, ‘स्टीफन मेरा बहुत प्यारा दोस्त था । उसकी इच्छा थी कि मृत्यु बाद उसकी अस्थियों को यहां विसर्जित किया जाए ।’ इसीलिए वह यहां आए ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स