राम गोपाल वर्मा के विरुद्ध ‘रणरागिणी’ का पुलिस में परिवाद !
सदैव अपने विवादित वक्तव्यों से चर्चा में रहनेवाले राम गोपाल वर्मा ने विश्व महिला दिन पर ही विकृत ट्वीट कर महिलाआें का घोर अपमान किया है । राम गोपाल वर्मा ने महिलाआें को विश्व महिला दिन पर सार्वजनिक रूप से शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सनी लियोन पुरुषों को जितना सुख देती है, उतना सुख सर्व महिलाएं पुरुषों को दें’। इस वक्तव्यसे सभी महिलाआें का अपमान हुआ है । इसलिए हिन्दु जनजागृति समिति की महिला शाखा रणरागिणीकी कार्यकर्ता विशाखा म्हांबरे ने गोवा के म्हापसा पुलिस थाना में राम गोपाल वर्मा के विरूद्ध परिवाद पंजिकृत करवाया है । उस समय वहां विविध संघठनों की महिलाएं उपस्थित थीं ।
इस ट्वीट के साथ रामगोपाल वर्मा ने अपनी निम्न स्तरीय मानसिकता का ही परिचय दिया है । हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिणी शाखा की कु. प्रतीक्षा कोरगावकर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राम गोपाल वर्मा तत्काल उनके घृणित वक्तव्य के लिए सभी महिलाआें से सार्वजनिक क्षमायाचना करें अन्यथा रणरागिणी राम गोपाल वर्मा के विरूद्ध रास्ते पर उतरेगी ।
राम गोपाल वर्मा की विकृत सनी लियोन पुरुषों को जितना सुख देती है, उतना सुख सर्व महिलाआें को पुरुषों को देना चाहिए । दृष्टि को महिलाआें में केवल सनी लियोन दिख रही है; परंतु वही महिला रणचंडी का रूप धारण कर सकती है, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बन सकती है, यह दिखाने का समय आ गया है । राम गोपाल वर्मा यह मानवजाति के लिए एक विकृति ही है । रणरागिणी की ओर से आवाहन देते हुए कहा गया है कि संपूर्ण चलचित्र सृष्टि को राम गोपाल वर्मा का बहिष्कार करना चाहिए तथा इस विकृत निर्माता को पाठ पढाने और महिलाआें के सम्मान के लिए राम गोपाल वर्मा के चलचित्रों का बहिष्कार करना चाहिए ।