Menu Close

कराड (जिला सातारा) में विविध मांगों को लेकर हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा तहसिलदार को ज्ञापन

तहसिलदार श्री. राजेंद्र शेळके को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता

कराड (जिला सातारा) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ७ मार्च के दिन यहां के तहसिलदार श्री. राजेंद्र शेळके को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस ज्ञापन में ये मांगे की गई है कि, ‘संसद में शोरशराबा कर तथा सभागृह का कार्य बंद करने से होनेवाली करोडो रुपयों की हानि की आपूर्ति सांसदों के वेतन से की जानी चाहिए; कार्य करने की अपेक्षा, समय तथा जनता के धन का व्यर्थ व्यय करनेवाले जनप्रतिनिधियों के वेतन में से हानि की आपूर्ति करनी चाहिए, साथ ही उनका उस दिन का ‘भत्ता’ भी कांट लेना चाहिए !’

इस अवसर पर भाजपा कराड युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री. गणेश कापसे, भाजपा कराड शहर उपाध्यक्ष श्री. संतोष मोटेकर, श्री शिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री शुभम पाटिल, स्वप्निल पाटिल, चैतन्य गुरव, शिवसेना के श्री. अनिल कडणे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मदन सांवत, श्री. मनोहर जाधव, सनातन संस्था के श्री. चिंतामणी पारखे, श्री. लक्ष्मण पवार आदि उपस्थित थे।

उस समय की गई अन्य मांगे, इस प्रकार हैं ….

१. तेलंगण शासन का मुसलमानों को १२ प्रतिशत आरक्षण देनेवाला प्रस्तावित विधेयक राज्य घटना के प्रबंध पर आपत्ति उठानेवाला तथा सर्वोच्च न्यायालय का अनादर करनेवाला है, इसलिए उसे निरस्त करें !

२. हिन्दुद्वेष के कारण पाठ्यपुस्तक में देवी-देवताओं के नामवाले शब्द परिवर्तित करनेवाले बंगाल पाठ्यपुस्तक मंडल पर कार्रवाई करें तथा मूल शब्द पुनः पाठ्यपुस्तक में समाविष्ट करें !

३. हज यात्रा हेतु दिया जानेवाला अनुदान सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार निरस्त करें !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *