भूतों का अस्तित्व नकारनेवाली अंधश्रद्धा निर्मूलन समिती का अब इस विषय पर क्या कहना है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने ‘भूतों’ के डर से अपना घर छोडा है। उन्होंने कहा, ‘बुरी आत्माओं ने उन्हें अपना ब्रासिलिया का आधिकारिक घर छोडने पर मजबूर किया है।’ यह जानकारी ब्राजील के एक साप्ताहिक समाचार पत्र से मिली है।
अब वे अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं। जो कि एल्वोरेडा पैलेस से छोटा है। एल्वोरेडा का अर्थ है सूर्योदय। इसकी रचना ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने की थी।
वेजा ने कल टेमर के हवाले से कहा, ‘मुझे यहां कुछ अजीब लगता है। मैं पहली रात से ही यहां सो नहीं पाया हूं। यहां अच्छी उर्जा नहीं है। मार्केला को भी ऐसा ही लगता है। सिर्फ उनके बेटे मिशेलजिन्हो को ये जगह पसंद आई है। वो एक जगह से दूसरी जगह भागता रहता है।’
उन्होंने कहा, ‘हम तो ये भी सोचने लग गए थे कि, कहीं यहां भूत तो नहीं हैं?’ ग्लोबो अखबार की एक खबर के अनुसार, मार्केला टेमर ने बुरी आत्माओं को भगाने के लिए एक पादरी को भी यहां बुलाया था लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
स्त्रोत : फर्स्ट पोस्ट