अभिभावक संगठक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया
-
हिन्दू धर्म को जानबूझकर अपकीर्त कर अमरिका के भावी पीढी में हिन्दू धर्म के प्रति नकारात्मकता फैलाने का षडयंत्र !
-
अमेरिका के पाठ्यक्रम में इस प्रकार से हिन्दू धर्म की अपकीर्ति होते समय क्या, भारत सरकार इसका विरोध करेगी ?
फ्रेमोंट (अमरिका) : शिक्षा में समान आचरण देने हेतु स्थापित कॅलिफोर्निया के अभिभावक संगठन ने विद्यालय के पाठ्यक्रम में हिन्दू धर्म की जानकारी देने में पक्षपात किया गया ऐसा कह कर न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है ! (अपने धर्म के प्रति जागृत रहनेवाले कॅलिफोर्निया के हिन्दू धर्मियों के अभिभावक संगठन का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
शिक्षा विभाग की भारत एवं हिन्दू विरोधी नीति
इस याचिका में कहा गया है कि, विद्यालय के पाठ्यक्रम में ईसाई, ज्यू, इस्लाम, बौद्ध आदि धर्मों के संदर्भ में अनेक सकारात्मक बातों का अंतर्भाव किया गया है; परंतु हिन्दू धर्म के साथ वैसा व्यवहार नहीं किया गया है। इस याचिका में शिक्षा विभाग तथा शैक्षणिक मंडल आदि को प्रतिवादी किया गया है। इससे पूर्व भी इसी पाठ्यक्रम में भारत का नाम हटा कर ‘दक्षिण आशिया’ नाम प्रचलित किया गया था; परंतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने इसके विरोध में लडाई कर, शिक्षा मंडल को भारत का नाम समाविष्ट करने पर विवश किया था। फिर भी इस पाठ्यक्रम में अनेक बातों में सुधार आवश्यक हैं।
हिन्दू धर्म के विषय में नकारात्मक जानकारी
पाठ्यक्रम में हिन्दू धर्म का उल्लेख करते हुए उसकी ‘जाति’ व्यवस्था पर अधिक जोर दिया गया है। (हिन्दू धर्म में ‘जाति’ व्यवस्था नहीं, ‘वर्णाश्रम’ व्यवस्था है, जिससे पूरी समाज व्यवस्था को उत्तम रखना संभव है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) अन्य धर्म के संदर्भ में ऐसे नकारात्मक बातों का अंतर्भाव नहीं किया गया है। (हिन्दू धर्म को जानबूझ कर अपकीर्ति कर अमरिका के भावी पीढी में हिन्दू धर्म के प्रति नकारात्मकता फैलाने का यह षडयंत्र है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात