Menu Close

बेंगलुरु में भाजपा सदस्य की अज्ञात हमलावरोंद्वारा हत्या

भारतीय जनता पार्टी के एक नगर पालिका सदस्य की मंगलवार सुबह बेंगलुरु में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। किथागनहल्ली वासु नाम के यह नेता बेंगलुरु की बोम्मासांद्रा नगरपालिका से जुड़े हुए थे। जिस समय भाजपा नेता पर आक्रमण हुआ तब वो सुबह के समय टहलने निकले थे। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह जमीन से जुड़ा विवाद हो सकता है। वासु की पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं।

बेंगलुरु (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विनीत सिंह ने बताया, किथागनहल्ली वासु के नाम से चर्चित भाजपा पार्षद एवं दलित नेता श्रीनिवास प्रसाद की मंगलवार सुबह करीब पांच बजे धारदार हथियारों से हत्या कर दी गयी ।

बेंगलुरु में पिछले साल १६ अक्तूबर को भी एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर राज्य में विरोध प्रदर्शन किया था। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुये कर्नाटक में आरएसएस के मीडिया समन्वयक राजेश पदमार ने कहा कि राज्य सरकार को इस तरह की राजनीतिक रूप से प्रेरित हत्याएं रोकने के लिये कड़े कदम उठाने चाहिये। उन्होंने मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग भी की। राजेश पदमार ने कहा, पिछले दो सालों में आरएसएस-विहिप-भाजपा के १० से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या की गर्इ है। यह लोकतांत्रिक शासन में एक खतरनाक घटनाक्रम है। उन्होंने कहा कि मृतक मृदु भाषी व्यक्ति थे जिनका कोई अपराधिक रेकॉर्ड नहीं था।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *