Menu Close

बेंगलुरू के ‘मल्लेश्‍वरम लेडीज असोसिएशन’ महाविद्यालय में रणरागिणी शाखा की ओर से ‘कन्या शौर्य अभियान’

हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से ‘कन्या शौर्य अभियान’ !

छात्राओं को मार्गदर्शन करती हुए कु. भव्या गौडा, प्राचार्या श्रीमती उषादेवी एवं श्री. मोहन गौडा

बेंगलुरू : बेंगलुरू के ‘मल्लेश्‍वरम लेडीज असोसिएशन’ इस ‘व्यवस्थापन कौशल्य’ महाविद्यालय में हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिणी शाखा की ओर से ‘कन्या शौर्य अभियान’ का आयोजन किया गया था। इस समय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती उषादेवी, रणरागिणी की ओर से कु. भव्या गौडा एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. मोहन गौडा एवं स्वसंरक्षण प्रशिक्षिका कु. रसिका दोड्डण्णावर ने सहभाग लिया। इस अभियान में लगभग ९० छात्राआें की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर कु. भव्या गौडा ने स्वसरंक्षण की आवश्यकता विशद की। उहोंने कहा कि, ‘अब बेंगलुरू समान नगर में रात्रि ही नहीं, अपितु दिनदहाडे भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए हमें स्वसंरक्षण प्रशिक्षण ग्रहण करना आवश्यक है तथा अन्याय का प्रतिकार करने हेतु हमे अपना शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक सामर्थ्य बढाना चाहिए। ऐसे ही युवापीढी ने ‘कन्या शौर्य अभियान’ से जुड़ कर राष्ट्ररक्षा हेतु संघटित होना आवश्यक है !’

श्री. मोहन गौडा ने कहा कि, ‘वर्तमान में हम सबके मनोबल का इतना खस्सीकरण हो गया है कि हम साधारण झिंगुर, छिपकली तथा चूहे से भी भयभीत होते हैं। इसलिए साधना कर ईश्वर के प्रति श्रद्धा की सहायता से अपनी क्षात्रवृत्ति को वृद्धिंगत करना चाहिए एवं स्वामी विवेकानंद के समान साधना के बल पर राष्ट्ररक्षा के कार्य में सम्मिलित होना चाहिए।

अभियान में उपस्थित छात्राएं

तदुपरांत प्राचार्या श्रीमती उषादेवी ने हर शनिवार को बड़ी मात्रा में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने की विनती की एवं पुष्पगुच्छ देकर आभार प्रदर्शित किये। अंत में स्वसंरक्षण विषयक प्रात्यक्षिकें कर दिखाई गईं। इससे स्फूर्ति लेकर २ छात्राओं ने स्वयं आगे आकर इन प्रात्यक्षिकों में सहभाग लिया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *