हिन्दू जनजागृति समिति का धर्मप्रसार कार्य
इंदौर : यहां के मानवतानगर में आयोजित एक बैठक में हिन्दु जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे ने उपस्थितों को अध्यात्म, साधना, कालानुसार आवश्यक साधना इन विषयों पर मार्गदर्शन किया।
उस समय अनेकों ने अपने मन में उपस्थित प्रश्न पूछकर संदेह दूर किए। हिन्दु जनजागृति समिति के संकेतस्थल के वाचक श्री. आशिष साध ने नेतृत्व कर इस बैठक का आयोजन किया था।
इस बैठक में उपस्थित श्री. हेमंत बागोरा ने नेतृत्व कर कैलाशपुरी के श्रीराम जिम्नेशियम में होनेवाली संघ की शाखा में भी एक बैठक का आयोजन किया। उसमें श्री. व्हनमारे ने उपस्थितों को ‘शौर्य जागरण’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया।
दोंनों बैठकों का लाभ ६० से भी अधिक युवकों ने ऊठाया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात