बाराबांकी (उत्तरप्रदेश) : होली की शोभायात्रा पर जिहादीयों ने द्वारा की गई पत्थरबाजी व एक धार्मिक स्थल के समीप रंग फेंकने के चलते दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। इस प्रकरण में अल्पसंख्यक समुदाय के दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर में सोमवार को होली की शोभायात्रा परंपरागत पद्धति से नगर के मुख्य मार्ग से गुजर रही था। तभी कुछ जिहादी युवकों ने शोभायात्रा पर पथराव करना शुरु किया । इस दौरान होली खेल रहे कुछ युवकों से मस्जिद के पास रंग गिर गया। इसके चलते धर्मांध लोग भी उग्र हो गए । तनावपूर्ण स्थिती को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गर्इ आैर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया ।
पुलिस ने जिहादीयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश देते हुए पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस का संरक्षण दिया।
स्त्रोत : अमर उजाला