अंधश्रद्धा निर्मूलन विधेयक के विरोध में, कर्नाटक विधानसभा अधिवेशन के समय विधायकों को ज्ञापन प्रस्तुत
बेंगलुरू : वर्तमान में कर्नाटक विधानसभा का अधिवेशन शुरू हो चुका है। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति ने सरकारद्वारा प्रस्तुत किये जानेवाले अंधश्रद्धा निर्मूलन विधेयक को विरोध करने हेतु विधायकों से भेंट कर इस संदर्भ में सत्ताधारी कांग्रेस एवं विरोधी दलों के विधायकों को ज्ञापन प्रस्तुत किए। उन्हें, इस विधेयक में स्थित हिन्दूविरोधी धाराओं की जानकारी दी गई।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री मोहन गौडा, अरविंद बाळीगा, नीलकंठ, प्रथमेश तसेच धर्माभिमानी अधिवक्ता श्री. पद्मनाभ होळ्ळ, श्री. वेंकटस्वामी रेड्डी आदि उपस्थित थे।
इन विधायकों से भेंट ली गई ….
विधान परिषद के सदस्य सर्वश्री बी.एस.सुरेश, मलवळ्ळी के विधायक पी.एम.नरेंद्रस्वामी, शिवमोग्गा के विधायक प्रसन्न कुमार, बी. नरेंद्र, नागठाण क्षेत्र के विधायक अलगुर (राजू), उडुपी-कापु के विधायक विनयकुमार सोरके, मागडी के विधायक एच.सी. बालकृष्ण, भटकळ-होन्नावर के विधायक मंकाळ एस., वैद्य, मुधोळ के विधायक गोविंद कारजोळ, विधायक एम. नारायण स्वामी, दावणगेरे मायगोंड क्षेत्र के के. शिवमूर्ति, इंडी के विधायक यशवंत गौड, मेलुकोटे के विधायक के.एस. पुट्टणय्य, गुलबर्गा के विधायक डॉ. आनंदसिंह, विजयपुर के विधायक बसवनगौड पाटिल, हासन के विधायक गोपाल सी., कोप्पळ के विधायक राघवेंद्र हिन्ताळ, विधायक शिवानंद पाटिल, मलकेशीनगर के विधायक आर.अखंड श्रीनिवास मूर्ति, विधायक कोट श्रीनिवास प्रजारी, बैंदूरू के विधायक के. गोपाल पुजारी, विधायक सोमण्ण बेवीनमरद, विधायक रघुनाथराव मल्कापुरे, मुडुगेरे के विधायक बी.बी. निंगय्य, विधायक एम.पी. सुनील सुब्रमणी एवं विधायक शरद मोहन शेट्टी इन विधायकों से भेंट कर ज्ञापन प्रस्तुत किये गए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात