Menu Close

सांगली में संपन्न हुई हिन्दू धर्माभिमानियों की बैठक में धर्मजागृति हेतु ठोस कृति करने का निश्‍चय !

सांगली में संपन्न हुई हिन्दू धर्माभिमानियों की बैठक

बैठक में उपस्थित धर्माभिमानी

सांगली : विश्रामबाग के देवल बजार में मिरज, सांगली एवं सांगलीवाडी परिसर के हिन्दुत्वनिष्ठों की ली गई बैठक में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य, इन आंदोलनों में हिन्दुओं ने सहभाग लेने का महत्त्व, आदर्श गुढी पाडवा कैसे मनाया जाता है, हिन्दुत्व का कार्य करते समय अधिवक्ताओं को संघटित करने का महत्त्व, आगामी गणेशोत्सव तथा उसके लिए आवश्यक एवं योग्य प्रयास इन सब की विस्तृत जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती गौरी खिलारे ने प्रस्तुत की। बैठक के पश्‍चात हिन्दुत्वनिष्ठों ने धर्मजागृति हेतु ठोस कार्य करने का निश्‍चय व्यक्त किया। इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। (हिन्दुत्व के लिए संघटित होकर कार्य करने का निश्‍चय करनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठों का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

गणेशोत्सव मंडलों को भेंट देने का नियोजन !

बैठक में कई हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दुत्व का कार्य करते समय आनेवाली समस्याएं बताकर उसपर उपाय पूछ लिए। गणेशोत्सव के समय युवकों को शास्त्र समझाकर आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाया जाए, श्री गणेश मूर्ति कैसी होनी चाहिए, इस संदर्भ में हिन्दुत्वनिष्ठों ने गणेश मंडलों के उद्बोधन हेतु हर रविवार को गणेशोत्सव मंडलों को भेंट देने का नियोजन किया।

इस बैठक में भाजपा किसान सभा अध्यक्ष श्री. रोहित चिवटे, कुरुंदवाड के श्री. मंदार पाटुकले, सर्वश्री विनायक आनंदा चव्हाण, विकास माणिक आवळे, विष्णु हिन्दुराव पाटिल, गोविंद कोरडे, अमोल पवार, दीपक पवार, सागर जाधव, गणेश आनंदे, किरण बुटाले, शिवसेना मिरज शहर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के सदस्य श्री. तानाजी सातपुते, शिवसेना के श्री. किरण (भाई) कांबळे, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. दिगंबर कोरे, धर्मजागरण मंच के श्री. चंद्रकांत आवळे सहित २२ से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।

क्षणचित्र

१. श्री. दिगंबर कोरे ने कहा कि, धर्म के लिए कार्य करनेवाला दैनिक सनातन प्रभात सभी हिन्दुत्वनिष्ठों तक पहुंचना चाहिए !

२. शिवसेना के मिरज शहर विधानसभा चुनावक्षेत्र सदस्य श्री. तानाजी सातपुते ने कहा कि, मिरज शहर के सभी गणेशोत्सव मंडल के कार्यकर्ताओं को हम एकत्रित करेंगे, आप उन्हें केवल शास्त्र बताइए !

३. हर मास में बैठक कर अगली दिशा को सुनिश्‍चित करने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *