टाकळी जहागीर (जिला अमरावती) में शिवजयंती उत्सव संपन्न !
हिन्दू जनजागृति समिति का भी सहभाग
अमरावती : शिवजयंती के उपलक्ष्य में यहां के टाकळी जहागीर गांव के ग्रामवासियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन एवं एक व्याख्यान का आयोजन किया था।
कार्यक्रम का आरंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पूजन से किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्रीमती रोशनीताई अळसपुरे तथा शिवसेना कार्यकर्ता श्री. नानाभाऊ नागमोते के शुभहाथों पूजन किया गया। इस अवसर पर २०० युवक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मिलिंद साखरे ने उपस्थित शिवप्रेमियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि, हमें केवल राष्ट्रपुरुषों के जयंती के अवसर पर ही एकत्रित आकर नहीं चलेगा। एक ‘हिन्दू’ के रूप में संघटित होकर हम पर इससे पूर्व जो भी आक्रमण हुए, उसकी पुनरावृत्ति न हो इस हेतु प्रयास करने चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श सामने रख कर हमें, उनके समान धर्मकार्य करने का संकल्प करना चाहिए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात