हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से सोलापुर में, ‘लव्ह जिहाद, एक भीषण वास्तव’ पर व्याख्यान
सोलापुर : राजीव नगर, सुत मील के तालीम सभागृह में ‘लव्ह जिहाद – स्वरूप, व्यापकता एवं परिणाम’ इस विषय पर हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की सोलापुर जिला संघटक श्रीमती अलका व्हनमारे ने मार्गदर्शन किया।
अपने मार्गदर्शन में उन्होंने यह बताया किया कि, ‘लव्ह जिहाद के माध्यम से हिन्दू युवतियां तथा महिलाएं ही अधिक संख्या में धर्मांतरण का शिकार हो रही हैं। लव्ह जिहाद का बढता हुआ धोखा पहचान कर हिन्दुओं को संघटित होने की आवश्यकता है। धर्माचरण करने से ही हम लव्ह जिहाद का सामना दृढता से कर सकेंगे !’ इस कार्यक्रम के लिए १३० से भी अधिक धर्माभिमानी एवं महिलाएं उपस्थित थी।
श्रीमती व्हनमारे ने आगे ऐसा भी बताया कि, ‘‘आज हिन्दु युवतियां कितनी भी उच्चशिक्षित हुई हो; अपितु उन्हें अपने धर्म के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करनी आवश्यक है। लव्ह जिहाद, धर्मांतरण, पाश्चात्यों का अंधानुकरण इन समस्याओं का सामना करने के लिए उन्होंने धर्माचरण करने की अत्यंत आवश्यकता है !’’
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे ने लव्ह जिहाद एक वास्तव’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। अपने मार्गदर्शन में उन्होंने बताया कि,‘‘आज अल्पवयीन युवतियों के साथ-साथ विवाहित महिलाएं भी लव्ह जिहाद का शिकार हो रही है। अतः लव्ह जिहाद की समस्या, एक बड़ी सामाजिक समस्या का रूप धारण कर रही है। समय पर ही इस बात का धोखा पहचानना आवश्यक है। हिन्दू धर्म का महत्त्व ज्ञात करने के लिए धर्म के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। उसके लिए आज हिन्दुओं को धर्मशिक्षण प्राप्त करने की अत्यंत नितांत आवश्यकता है !’’
इस कार्यक्रम का आयोजन धर्माभिमानी श्री. शशिकांत मसले ने किया। इस कार्यक्रम में १३० महिला तथा पुरुषों की उपस्थिति रही।
क्षणिका : यहां के महिलाओं ने धर्मशिक्षण वर्ग, साथ ही ‘सात्त्विक रंगोलियां ’ इस लघुग्रंथ की भी मांग की।
………………………………….
‘लव्ह जिहाद एक भीषण वास्तव’ !
• ‘लव्ह जिहाद’ रोकने के उपाय तथा हिन्दू समाज को आवाहन
• ‘लव्ह जिहाद’ : हिन्दू युवतियों, स्त्रियों तथा अभिभावकों के लिए ध्यान में रखने योग्य सावधानियां
• ‘लव्ह जिहाद’ : हिन्दू युवतियों, झूठे प्रेम की बलि चढकर आत्मघात न करो !
• ‘लव्ह जिहाद’ का प्रसार तेजी से होने के कुछ कारण
‘लव्ह जिहाद एक भीषण वास्तव’ संबंधित ये लेख आप यहां से पढ़ सकते हैं !
_____________________________________________________________
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात