पेरिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस में सैनिकों ने ओरली एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गोली मार दी। व्यक्ति ने एक महिला सैनिक से हथियार छीनने का प्रयास कीया था। जांच में सामने आया है कि, हमलावर ने ‘अल्लाह के लिए मरना है’ की कसम खाई थी। पुलिस ने मारे गए व्यक्ति के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है। वहीं, एक अन्य घटना में शहर के नॉर्थ हिस्से में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक पुलिस अफसर को गोली मार कर जख्मी कर दिया।
टीवी चैनल बीएफएम ने बताया कि, घटना के बाद एयरपोर्ट को खाली करवा लिया गया। फ्रांस की होम मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन हेनरी बेनडेट ने बताया कि, घटना के बाद एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं मारे गए व्यक्ति ने विस्फोटक बेल्ट तो नहीं पहन रखी थी।
बता दें कि, फ्रांस में कई जिहादी हमले हो चुके हैं, इसके चलते देश में हाई अलर्ट जारी है। जनवरी २०१५ से अब तक हुए जिहादी हमलों में यहां २३० से ज्यादा लोगों की जान गई है।
महिला सैनिक के सिर पर तानी गन
एक चश्मदीन ने बताया, “हमलावर ने एक महिला सैनिक के सिर पर अपनी गन तान दी और वहां मौजूद सैनिकों से कहा कि, अपने हथियार नीचे रखो और हाथों को ऊपर उठा लो। अगर मैं यहां मर भी गया तो अल्लाह के लिए मरूंगा।” इसके बाद हमलावर ने महिला सैनिक से हथियार छीनने का प्रयास कीया, उसी दौरान बाकी सैनिकों ने उसे गोली मार दी।
खुफिया एजेंसी को थी हमले की जानकारी
होम मिनिस्टर ब्रुनो ली राक्स ने बताया कि, पुलिस और खुफिया एजेंसी को पहले से यह इन्फॉर्मेशन थी कि, ओरली एयरपोर्ट पर हमला हो सकता है, क्योंकि यह सामने आया है कि, पेरिस के नॉर्थ में सुरक्षा जांच के दौरान हमला कर एक पुलिस अफसर को जख्मी करने वाला व्यक्ति भी यही संदिग्ध था।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर