Menu Close

उत्तराखंड : दुष्कर्म के आरोप में पूर्व मंत्री मसूद मदनी को नहीं मिली जमानत

महिला की कोख भरने का झांसा देकर बलात्कार करनेवाला आरोपी मसूद मदनी को जमानत नहीं मिली है। वह अभी १७ मार्च से जेल में बंद है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। पुलिस अभी तक पिरान कलियर दरगाह के उस मौलवी को नही खोज पाई है जो वहां से मसूद मदनी के पास भटकी महिलाओं को भेजता था। हालिया मामले में बलात्कार का शिकार हुई हरियाणा के जींद जिले की निसंतान महिला ने पुलिस को बताया था कि जब वह पिरान कलियर में मन्नत मांगने गई थी तो उसे वहां एक मौलवी ने देवबंद मसूद मदनी के पास यह कहते हुए भेजा था कि वह तंत्र विद्या का माहिर है।

सहारनपुर जिला जेल के जेल अधीक्षक डा. सेवाराम सिंह ने बताया कि १७ मार्च को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मसूद मदनी को देवबंद उपकारागार भेजा था लेकिन मसूद मद नी के हाई प्रोफाइल होने और जेल में बंद कैदियों के जरिए हमले की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी शफक्कत कमाल के निर्देश पर मसूद मदनी को सहारनपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। यहां पर भी अहतियात के तौर पर उसे बाल कारागार की एक अलग बैरक में रखा गया है। जेल अधीक्षक का कहना था कि पिछले दिनों देवबंद में एक बालिका की बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोपियो पर कैदियों ने जबरदस्त हमला कर दिया था। इस वजह से मसूद मदनी को अन्य कैदियों के साथ नहीं रखा गया और उससे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।

स्त्रोत : जनसत्ता


२० मार्च २०१७

उत्तराखंड : दुष्कर्म के आरोप में पूर्व मंत्री मसूद मदनी को भेजा गया जेल

सहारनपुर : महिला की कोख भरने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रह चुके मौलाना मसूद मदनी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।

पति के साथ शुक्रवार को देवबंद कोतवाली पहुंची महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी जमीयत उलमा हिद का उत्तराखंड अध्यक्ष व हरिद्वार बचाओ संघर्ष समिति का संयोजक भी रह चुका है।

हरियाणा के जनपद जींद के कस्बा सफीदो निवासी गैर मुस्लिम महिला शादी के कई साल बाद भी संतान न होने से दुखी थी। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि, वह ९ मार्च को मन्नत मांगने पिरान कलियर गई थी। वहां एक व्यक्ति की सलाह पर वह पति के साथ देवबंद पहुंचकर मसूद मदनी से मिली और संतान होने का उपाय पूछा।

पीड़िताने बताया कि, मदनी ने उसे होली के बाद अकेले आने की सलाह दी तो वह १६ मार्च को देवबंद पहुंच गई। मदनी ने तंत्रक्रिया के नाम पर दो बार दुष्कर्म किया और कहा कि जाओ, अब तुम्हे संतान हो जाएगी।

पीड़िताने बयान में यह भी कहा कि, मैंने पुलिस में जाने की बात कही तो मसूद मदनी ने कहा कि, देवबंद सहित पूरे हिन्दुस्तान में घूम लेना। हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। मदनी ने उसे २३ महिलाओं के फोटो दिखाकर दावा किया कि, उसके इलाज से इन्हें बच्चे हो गए थे।

आरोपी मसूद मदनी जमीयत-उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी का सगा भाई है।

एसएसपी लव कुमार ने बताया कि, मुकदमा दर्ज कर आरोपी मसूद मदनी को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *