Menu Close

फेसबुक पर प्यार का झांसा देकर इमरान ने कीया युवती को बेचने का प्रयास

नई देहली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से देहली के युवक के प्यार में पड़ी जयपुर की युवती को आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर देहली बुलाया और होटल के कमरे में बंद कर दिया। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने युवती को महिपालपुर से ढूंढ निकाला है। आरोपी इमरान को किडनैपिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी इमरान युवती को बेचने का षडयंत्र रचा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, इमरान ने एक फेक फेसबुक आईडी बना रखी है। इसी के माध्यम से उसने पीड़ित युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। क्राइम ब्रांच के डीसीपी जी. रामगोपाल नाईक के अनुसार ‘युवक ने युवती को यह कहकर देहली बुलाया कि, उसका परिवार युवती से मिलना चाहता है। परिवार से मिलने के बाद उनके रिश्ते पर किसी को कोई आपत्ति नहीं रहेगी। इस पर युवती देहली आ गई।’ जयपुर से देहली आते समय युवती ने अपने परिवार को कोई सूचना नहीं दी थी। ऐसे में उसके न मिलने पर परिवार ने पुलिस में लापता की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

वहीं, १६ मार्च को जयपुर पुलिस ने देहली पुलिस से युवती को ढूंढने में मदद मांगी। इस पर महिपालपुर और वसंतकुंज सहित कई क्षेत्र में युवती को खोजने के लिए पुलिस ने इंटेसिव सर्च ऑपरेशन किया। पीड़िता को महिपालपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती १४ मार्च को जयपुर से देहली आई थी। फेसबुक और वॉट्सऐप पर आरोपी से हुई बातचीत के रेकॉर्ड के माध्यम से युवती के बारे में जानकारी जुटाई गई।

पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर, पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उस पर महिलापुर में किराए के मकान में रहने के लिए दवाब बनाया जा रहा था। जब युवती के सामने इमरान का असली चेहरा आया तो उसने इमरान के साथ रहने से इनकार कर दिया। इस पर उसकी पिटाई की गई और इमरान ने उसका मोबाइल उससे छीन लिया।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *