Menu Close

अमेरिका में मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनकर बास्केटबॉल खेलने से रोका

वॉशिंगटन : १६ वर्ष की एक मुस्लिम लड़की को अमेरिका में बॉस्केटबॉल खेलने से इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि वह हिजाब पहने थी। जे’नान हाएस मैरीलैंड में गैदर्सबर्ग के वॉकिन्स हाईस्कूल में १०वीं क्लास में पढ़ती हैं। हाएस को जिस समय खेलने से रोका गया, वह रीजनल हाईस्कूल चैम्पिनयशिप में हिस्सा ले रही थीं।

उन्होंने सीजन के शुरुआती २४ गेम्स बगैर कोई परेशानी के खेले, लेकिन कुछ सप्ताह पहले स्कूल में उसे सिर पर बांधे स्कार्फ की वजह से खेलने से रोक दिया गया।३ मार्च के बाद से उसने रीजनल हाईस्कूल चैम्पियनशिप के किसी गेम में हिस्सा नहीं लिया है। उसके कोच उसे हिजाब की वजह से आगे खेलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

कानून के तहत हाएस को दस्तावेजों से साबित करने की आवश्यकता है कि, उसे धार्मिक वजहों से सिर पर कपड़ा बांधना पड़ता है। इसके बाद इस पर न्यायालय फैसला करेगी।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *