यवतमाळ का ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
यवतमाळ : यहां संपन्न हुए ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में यह मांग की गई कि, ‘उत्तरप्रदेश में चुनाव की पार्श्वभूमि पर टीव्ही चैनेल परआयोजित चर्चासत्र में तलाक के संदर्भ में वक्तव्य करते समय मौलाना देहवी ने संतापजनक वक्तव्य कर श्रीराम तथा सीता का अनादर किया है। वह वक्तव्य इस प्रकार है, ‘जिनके राम ने सीता का त्याग किया, वही आज ‘तलाक’ के संदर्भ में वक्तव्य कर रहे हैं’ साथ ही साजिद रशिद ने भी प्रधानमंत्री का अनादर किया है। अतः इस संदर्भ में धार्मिक भावना आहत होने के कारण संबंधितों पर अपराध प्रविष्ट कर कडी कार्रवाई करें !’
सम्मिलित संघटन : वैदिक ब्राह्मण संघटन, पतंजली योगपिठ, हिन्दुराज मंडल, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति, आदि
आंदोलन में की गई अन्य मांगे, इस प्रकार हैं ….
१. केंद्रशासन धर्मपरिवर्तन पाबंदी अधिनियम त्वरित लागू करें।
२. कर्नाटक शासन पी.एच.डी, एम.फिल करनेवाले अल्पसंख्यंक छात्रों को माह में २५ सहस्त्र रुपएं की शिष्यवृत्ती देने का निर्णय निरस्त करें।
३. श्री सिद्धीविनायक मंदिर में श्रीफल साथ लेकर जाने के लिए प्रतिबंध न करें।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात