Menu Close

सरकारीकरण हुए पंढरपुर देवस्थान में किए गए घोटालों की सीआयडी जांच करें ! – वारकरी महाअधिवेशन में मांग

  • श्रीक्षेत्र पैठण में वारकरी महाअधिवेशन संपन्न !

  • पैठण के वारकरी महाअधिवेशन में, एकमत से की गई मांग !

वारकरियोंद्वारा इस प्रकार से मांग की जाना, शासन के लिए लज्जास्पद !

ह.भ.प. भगवान महाराज कोकरे, ह.भ.प. जनार्दन महाराज मेटे, ह.भ.प. चातुर्मासे महाराज, ह.भ.प. कल्याण महाराज लोणीकर, ह.भ.प. रामेश्‍वर महाराज शास्त्री, भीष्माचार्य ह.भ.प. निवृत्ति महाराज वक्ते, हिन्दूभूषण ह.भ.प. श्याम महाराज राठोड, ह.भ.प. प्रकाश महाराज जवंजाळ एवं ह.भ.प. विष्णु महाराज कोल्हापुरकर

श्रीक्षेत्र पैठण (जिला संभाजीनगर, महाराष्ट्र) : सरकारीकरण हुए पंढरपूर देवस्थान में किए गए घोटालों की आपराधिक अन्वेण विभाग की ओर से जांच की जाए। पैठण में हुए वारकरी महाअधिवेशन में एकमत से यह मांग की गई।

यहां के श्री गाढेश्‍वर मंदिर के निकट संतश्री ज्ञानेश्‍वर जन्मसंस्थान (आपेगाव) फड में १८ मार्च को सैकडों वारकरियों की उपस्थिति में महाअधिवेशन एवं धर्मसभा संपन्न हुई। इस अधिवेशन में सभी तीर्थक्षेत्र केवल उत्सव एवं वारियों के समय ही नहीं, अपितु स्थायीरूप से मदिरा-मांसमुक्त किए जाए, पूरे देश में गोवंशबंदी कानून को लागू किया जाए, गोहत्या करनेवाले कसाईयोंपर कठोर कार्रवाई की जाए तथा गोवंश हत्याबंदी कानून में सुधार किए जाए, साथ ही मंदिरों का कार्य देखनेवाली सभी सरकारी समितियों को विसर्जित कर सभी मंदिर भक्तों के नियंत्रण में दे दिए जाए, ये प्रमुख मांगे रखी गईं।

इस धर्मसभा के उपलक्ष्य में शांतिब्रह्म एकनाथ महाराज के पवित्र पदस्पर्श से पावन बनी पैठणनगरी में वारकरी एवं संस्कृति प्रेमियों ने धर्मरक्षा एवं राष्ट्ररक्षा के लिए कटिबद्ध होने का निश्‍चय व्यक्त किया। इस अधिवेशन का सूत्रसंचालन एवं प्रास्ताविक राष्ट्रीय वारकरी सेना के कोंकण प्रांताध्यक्ष ह.भ.पू. बापू महाराज रावकर ने किया। ‘पसायदान’ से अधिवेशन का समापन किया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *