अंधेरी में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
मुंबई : हिन्दुओं को धन एवं अन्य लालच देकर उनका धर्मांतरण किया जाता है। उससे हिन्दुओं का अस्तित्व ही संकट में है। यह नहीं रुका, तो हिन्दू नामशेष होंगे। आज धर्मांतरण के कारण ही हिन्दुओं की जनसंख्या गति से घट रही है। हिन्दुओं का हो रहा धर्मांतरण, यदि रोकना है, तो हिन्दुओं को प्रथम संघटित होना पडेगा। धर्मांतरणबंदी कानून लागू होने हेतु हिन्दू संघटित होकर केंद्र शासन पर दबाव बनाएं। ऐसा, श्री स्वामी समर्थ परिवार के श्री. संतोष पाताडे ने प्रतिपादित किया।
हिन्दुओं का हो रहा धर्मांतरण रोकने हेतु केंद्र शासन धर्मांतरण बंदी कानून लागू करें, इस मांग को लेकर अंधेरी (पू.) रेलस्थानक के बाहर लेफ्टनंट सचिन मिरजकर चौक में १८ मार्च को ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया, उसमें वे बोल रहे थे।
गत मास में अंगारकी चतुर्थी को सुरक्षा का कारण देकर मुंबई के श्री सिद्धीविनायक मंदिर में श्रीफल लेकर जानेपर शासनद्वारा लगाए गए प्रतिबंध के निर्णय का इस आंदोलन में विरोध किया गया।
श्री स्वामी समर्थ परिवार, औदुंबर दत्त समिति, हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति आदि संघटनों के कार्यकर्ता इस आंदोलन में सम्मिलित हुए थे। इस अवसर पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान को लोगोंद्वारा उत्तम प्रतिसाद प्राप्त हुआ। आंदोलन के समय आनेजानेवाले अनेक हिन्दुओं ने वहां रुककर जिज्ञासा के साथ विषय को जान लिया तथा अपने हस्ताक्षर प्रविष्ट कर सैकडों हिन्दुओं ने शासन का निषेध किया।
क्षणचित्र – आंदोलन का विषय सुनने के पश्चात प्रभावित होकर कुछ युवक स्वयंस्फूर्ति के साथ आंदोलन में सम्मिलित हुए और वे, आंदोलन समाप्त होनेतक रुके थे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात