सांगली का ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
सांगली : अधिकांश हिन्दू रहनेवाले इस देश में हिन्दुओं के प्रश्नों पर आंदोलन करना पडता है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है ! प्रभु श्रीराम आदर्श राजा, आदर्श पति तथा सभी बातों में आदर्श थे। अतः उनके बारे में कुछ भी बोलने की किसी की योग्यता ही नहीं है। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह अत्यंत अनुचित है। ऐसा करने से इस विधि से होनेवाले लाभ से हिन्दू वंचित रह जाते हैं। यदि शासनद्वारा यह प्रतिबंध नहीं हटाया गया, तो मैं स्वयं मंदिर में जाकर नारियल चढाऊंगा ! ऐसी चेतावनी पू. माधवदास महाराज ने दी। वे, १८ मार्च को सांगली के मारुती चौक पर आयोजित ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ को संबोधित कर रहे थे।
स्पष्ट बहुमतवाला शासन सत्ता में आने के कारण हिन्दुओं की समस्याएं हल होंगी, ऐसी आशा कर सकते हैं ! – श्री. नितीन शिंदे
भूतपूर्व विधायक एवं मनसे के नेता श्री. नितीन शिंदे ने कहा कि, आज स्पष्ट बहुमतवाला शासन सत्ता में आया है। इसलिए हम आशा कर सकते हैं कि, श्रीराम मंदिर होना, धारा ३७० रद्द होना तथा समान नागरी कानून का लागू होना ये सभी विषय धीरे धीरे हल होंगे। हिन्दू जनजागृति समिति के आंदोलन को मैं पूरा समर्थन घोषित करता हूं। हिन्दुत्वनिष्ठ मानसिकता का शासन होते हुए भी नारियल पर प्रतिबंध लगाने जैसा निर्णय शासन कैसे ले सकता है ? आज नारियल पर प्रतिबंध लगानेवाला शासन यदि कल ऐसा कहे कि, हार तथा फूल भी न ले जाएं, तो हम यह कदापि सहन नहीं करेंगे !
स्वेच्छा से हिन्दू धर्म में आनेवाले लोगों के लिए कानून की सुरक्षा मिलनी चाहिए ! – श्रीमती वर्षा देशपांडे
स्वा. सावरकरप्रेमी श्रीमती वर्षा देशपांडे ने कहा कि, हिन्दू धर्म-संस्कृति का महत्त्व ध्यान में आने के कारण धर्मपरावर्तित अनेक लोग हिन्दू धर्म में पुनः आने के लिए सिद्ध हैं। इसलिए स्वेच्छा से हिन्दू धर्म में आनेवाले लोगों के लिए कानून की सुरक्षा मिलने हेतु एक विशेष कानून सिद्ध किया जाना चाहिए। इस देश में ८० प्रतिशत हिन्दू हैं। इसलिए धर्मांतरबंदी का कठोर कानून भी होना अपेक्षित है !
इस अवसर पर सनातन संस्था की श्रीमती मधुरा तोफखाने, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती गौरी खिलारे एवं कु. प्रतिभा तावरे ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया।
इस आंदोलन में, मनसे के श्री.स्वप्नील कुंभोजकर, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. किरण बुटाले, श्री. गणेश आनंदे, मिरज के श्री. दिगंबर कोरे, श्री. मंदार पाटुकले के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था के ६० से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।
विशेष गतिविधियां
१. ‘फेसबुक लाईव्ह’ के माध्यम से श्रीमती गौरी खिलारे की विडीयो बाईट २ सहस्त्र १६४ लोगों ने देखी एवं २६४ लोगों ने आंदोलन देखा !
२. ६५६ नागरिकों ने हस्ताक्षर कर ‘हस्ताक्षर अभियान’द्वारा आंदोलन का समर्थन किया !
३. मार्ग से आने-जानेवाले अनेक लोग रुक रुक कर विषय सुन रहे थे तो कुछ युवक अंत तक आंदोलन स्थल पर हो रहे भाषण सुन रहे थे !
४. स्थानीय ‘सी’ केबल वाहिनी एवं बालाजी केबल न्यूज ने हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती गौरी खिलारे का साक्षात्कार लिया !
५. कुछ पत्रकार एवं आंदोलन स्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘समितिद्वारा किया गया हर आंदोलन ‘अनुशासन बद्ध’ होता है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात