नासिक : यहां पर समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से १८ मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया। इस आंदोलन में हिन्दू देवताओं का अनादर करनेवाले मौलाना देहलवीपर तत्काल कठोर कार्रवाई हो तथा लोकतंत्र का पतन रोकने हेतु मतदान प्रक्रिया पारदर्शी की जाए, ये मांगे रखी गईं।
इस आंदोलन में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शिवाजी उगले, रणरागिणी शाखा की श्रीमती वैशाली कातकाडे, सनातन संस्था की श्रीमती ज्योति पंडीत, हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता श्री. अनिल पाटिल एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आंदोलन के पश्चात निवासी उपजिलाधिकारी श्री. रामदास खेडकर को उपर्युक्त मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
आंदोलन में की गई अन्य मांगें ….
१. धन का लालच एवं बलप्रयोग आदि विविध पद्धतियों से हिन्दुओं के हो रहे धर्मांतरण को रोकने हेतु केंद्र शासन तत्काल धर्मांतर बंदी कानून बनाएं !
२. ‘पी.एच.डी.’ एवं ‘एम.फील’ करनेवाले अल्पसंख्यक छात्रों को मासिक २५ सहस्र रुपए का विद्यावेतन देने का कर्नाटक शासन का निर्णय निरस्त करें !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात