Menu Close

#twitter ने आतंक से जुड़े ६ लाख संदिग्ध अकाउंट किए बंद

न्यूयॉर्क : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बीते १८ महीनों में आतंकवाद से जुड़े ६ लाख संदिग्ध खातों को बंद किया है। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी एजेंसी सीएनईटी ने मंगलवार को ट्विटर की ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने १ अगस्त २०१५ से अब तक ६,३६,२४८ संदिग्ध आतंकी खातों को बंद किया है, जबकि २०१६ की पिछली छमाही में ३,७६,८९० खातों को बंद किया गया था।

२०१६ की शुरुआत में भी ट्विटर ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े १,२५,००० खातों को बंद करने की घोषणा की थी। खातों को बंद करने के साथ साथ ट्विटर की ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी टीम ने उन सभी संगठनों के साथ अपनी साझेदारी भी बढ़ाई है जो ऑनलाइन हिंसक चरमपंथियों से मोर्चा ले रहे हैं।

ट्विटर स्वयं को आतंकवाद, नस्लवाद और अलगाववाद के लिए मंच बनने से बचाने के लिए पीपल अगेंस्ट वायलेंट एक्स्ट्रीमिज्म तथा लूमेन प्रॉजेक्ट जैसे समूहों के साथ भी काम कर रहा है। ट्विटर ने हिंसा के प्रसार के विरुध्द साफ नियम भी बनाए हैं।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *