Menu Close

उत्‍तर प्रदेश : नवरात्रि में मिलेगी २४ घंटे बिजली

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि, नवरात्रि के दौरान बलरामपुर, मिर्जापुर, अयोध्या, काशी, मथुरा और गोरखपुर जैसे धार्मिक नगरों में २४ घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। राज्य के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद विभाग के अधिकारियों के साथ पहली बैठक में ये निर्देश दिए। शर्मा ने कहा, ‘‘नवरात्रि के दौरान मिर्जापुर और बलरामपुर जैसे जिलों की प्रसिद्ध शक्तिपीठों के साथ साथ काशी, मथुरा, अयोध्या और गोरखपुर में २४ घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए।’’ विभाग से भ्रष्टाचार समाप्त करने के प्रयास के तहत शर्मा ने ‘ई-निविदा’ प्रणाली अपनाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि, फाइलों के समय पर निस्तारण और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए सिटीजन चार्टर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार को जरा भी सहन नहीं किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार (२२ मार्च) को लखनऊ में लाल बहादुर शास्‍त्री भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे भवन की हालत को लेकर नाराज नजर आए। इस निरीक्षण के बाद ही उन्‍होंने कर्मचारियों के सरकारी कार्यालयों में पान मसाला और पान खाने पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। योगी आदित्‍यनाथ ने वहां उपस्थित अधिकारियों से मौखिक रूप से भी कहा कि, वे ड्यूटी पर रहने के दौरान पान और पान मसाला ना खाएं।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *