तुलजापुर (महाराष्ट्र) : यहां १५ मार्च को श्री तुलजाभवानी देवस्थान संरक्षण कृति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने श्री महंत मावजीनाथ से भेंट की। मंदिर की पवित्रता एवं परंपराओं का पालन होने हेतु तथा प्रशासन के कारण उसमें आनेवाली बाधाओं को दूर करने हेतु नियमित रूप से विविध आंदोलनें, कृति एवं ज्ञापनें प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया गया। इसके लिए प्रति १५ दिन में एक बार कृति समिति की बैठक करना सुनिश्चित किया गया। बैठक में कृति समिति के सदस्य शिवबाराजे प्रतिष्ठान के संस्थापक श्री. अर्जुन साळुंखे उपस्थित थे।
इस समय उन्हों ने कहा, ‘‘हम कृति समिति के आंदोलनों में संपूर्ण रूप से सम्मिलित होंगे !’’
पंढरपुर में १६ मार्च को श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर संरक्षण कृति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक श्री. मनोज खाडये एवं कृति समिति के सदस्य सर्वश्री गणेश लंके, वैभव बडवे, श्रीराम बडवे, वीरेंद्र उत्पात, महेशाचार्य उत्पात, राजन बुणगे एवं अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर आदि उपस्थित थे।
इस बैठक में मंदिर समिति के नियंत्रण में चलाई जानेवाली गोशाला स्थित गायों का भूखमरी से मृत्यु होने के संदर्भ में २४ मार्च को दोपहर ४ से सायंकाल ६ की अवधि में यहां के शिवाजी पुतले के निकट धरना आंदोलन करना सुनिश्चित किया गया। मंदिर के कर्मचारियोंद्वारा पवित्रता भंग किया जा रहा है। उसके विरोध में भी जनआंदोलन, ज्ञापन एवं परिवाद प्रविष्ट करना सुनिश्चित किया गया। साथ ही हर १५ दिनों में कृति समिति की बैठक लेना सुनिश्चित किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात