निपाणी – लोकतंत्र का अधःपतन रोकने हेतु चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी करने, आर्थिक प्रलोभन तथा बलपूर्वक आदि विविध मार्गों से होनेवाले हिन्दुओं के धर्मपरिवर्तन को रोकने हेतु केंद्र शासन को तत्काल ‘धर्मपरिवर्तन कानून’ करने, सामाजिक एवं धार्मिक वैमनस्य उत्पन्न करनेवाले मौलाना देहलवी पर तत्काल कठोर कार्यवाही करने, कर्नाटक शासन के ‘पी.एच.डी.’ एवं ‘एम.फिल’ करनेवाले अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मासिक २५ सहस्र रुपए छात्रवृत्ति वेतन देने का निर्णय रद्द करने की मांगों के लिए २० मार्च को बेलगांव नाका, निपाणी में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा के प्रधान कार्याध्यक्ष श्री. प्रणव मानवी, श्रीराम सेना के श्री. चव्हाण, सर्वश्री राजू कोपर्डे, अजय पाटिल, अमोल संकपाळ, धर्माभिमानी सर्वश्री शांतिनाथ कासार, संजय पांगेरी, चारुदत्त पावले, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे एवं श्री. अनिल बुडके के साथ ३८ से अधिक लोग उपस्थित थे । आंदोलन के उपरांत तहसीलदार एन.बी. गेज्जी को ज्ञापन दिया गया ।
क्षणिकाएं
१. आंदोलन हेतु पुलिस की भारी संख्या मे व्यवस्था की गई थी । ( हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य वैधानिक मार्ग से चलता है । इसलिए पुलिस को चाहिए कि यही शक्ति वे अपराध का अन्वेषण करने हेतु प्रयुक्त करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. आंदोलन की कालावधि में ‘आइसीबी न्यूज चैनल’ ने समिति के श्री. किरण दुसे का साक्षात्कार किया । इसलिए यह विषय चिक्कोडी, संकेश्वर, निपाणी, हुक्केरी क्षेत्र में पहुंचा ।