अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्ससभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि, मस्जिद को गिराया जा सकता है, किंतु मंदिर को कभी नहीं गिराया जा सकता, क्योंकि उसमें भगवान रहते हैं। रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्वामी ने कहा कि मस्जिद और मंदिर बराबर संस्थान नहीं है। लोगों में यह गलत धारणा है कि मंदिर और मस्जिद दोनों का समान महत्व है।
स्वामी ने मंदिर और मस्जिद को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर तर्क और बताया कि दोनों कैसे अलग है। स्वामी के मुताबिक मस्जिद केवल प्रार्थना करने का एक सुविधाजनक स्थान है। नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है, किंतु इससे भिन्न मंदिर को लेकर हमारा मानना है कि उसमें भगवान रहते हैं और वही उसके मालिक हैं। जबकि मस्जिदों पर कई लोग अपना दावा करते हैं। इस आधार पर भगवान राम मंदिर के मालिक हैं।
स्वामी ने कहा कि इस आधार पर मस्जिद को तो गिराया जा सकता है, लेकिन एक मंदिर को हाथ भी नहीं लगाया जा सकता है। सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस पर स्वामी ने कहा कि, हमें न्यायालय के आदेश की प्रतिक्षा है। हम केस जरुर जीतेंगे। मैंने जो तर्क दिया है वो और किसी ने नहीं दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाल ही में दिए अपने निर्णय में कहा था, यह धर्म और आस्था से जुड़ा मामला है इसलिए इसको न्यायालय के बाहर सुलझा लेना चाहिए। न्यायालय ने इसपर सभी पक्षों को आपस में बैठकर बातचीत करने के लिए कहा।
स्त्रोत : जनसत्ता