जलगांव जिला कारागृह में, हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से व्याख्यान
जलगांव : छत्रपति शिवाजी महाराज ने कुलदेवता एवं गुरु के आशीर्वाद से ‘हिन्दवी स्वराज्य’ की स्थापना की।
देवता की कृपा के कारण उन्होंने छोटे-बडे अनेक संकटोंपर विजय प्राप्त किए। हमने भी यदि नियमित रूप से धर्माचरण किया, तो हम भी सुराज्य की स्थापना कर सकते हैं, इसका प्रारंभ कारागृह से ही हों !
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्रेयस पिसोळकर ने जलगांव जनपद कारागृह में १५० बंदीजनों को संबोधित करते हुए ऐसा आवाहन किया। इस अवसरपर व्यासपीठ पर कारागृहाधिकारी श्री. दाबेरावजी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात