अपने धर्म के प्रति आस्था रखनेवाले मुसलमानों से हिन्दू क्या कुछ सिखेंगे ? क्या हिन्दू कभी फेसबूक से एेसा अनुरोध करेगा ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
इस्लामाबाद : फेसबुक ने इस्लाम को अपमानित करने वाली ८५ प्रतिशत सामग्री को हटा लिया है । किंतु इसके बावजूद, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय अब भी नाखुश है।
उच्च न्यायालय के जज शौकत अजीज सिद्दिकी ने कहा, ‘हमारी सैद्धांतिक सीमाओं पर अब भी कार्पेट बॉमिंग और ड्रोन हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान की विचारधारा, पैगंबर मोहम्मद साहब का सुन्नाह (शिक्षा) और पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति प्यार और सम्मान के रूप में मुस्लिमों को आपस में जोड़ने वाली ताकत पर हमला किया जा रहा है।’ इस महीने की शुरुआत में ही न्यायालय ने पाकिस्तान सरकार को सोशल मीडिया पर चल रही ईशनिंदा की जांच करने के आदेश दिए थे और साथ ही ऐसे कॉन्टेंट को न हटाने पर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया को ब्लॉक करने की चेतावनी दी थी।
न्यायालय के आदेश के बाद पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री निसार अली खान ने फेसबुक से इस संबंध में संपर्क किया था। आंतरिक मामलों के सचिव ने उच्च न्यायालय को सोमवार को बताया, ‘अब सिर्फ १५ प्रतिशत ही ऐसा कॉन्टेंट मौजूद है जिसे हटाने की आवश्यकता है।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स