अकोला : यहां जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ का आयोजन किया गया था।
उस समय आंदोलन में ये मांगें की गई कि, ‘लोकशाही का अध:पतन रोकने हेतु मतदान प्रक्रिया पारदर्शी करें’, ‘हिन्दू देवताओं का अनादर करनेवाले मौलाना देहलवी पर कडी कार्रवाई करें’, ‘कर्नाटक शासन का ‘पीएचडी’ तथा ‘एमफिल’ करनेवाले अल्पसंख्यंक छात्रों को मासिक २५ सहस्त्र रुपएं शिष्यवृत्ती देने का निर्णय निरस्त करें’।
इस अवसर पर रणरागिणी शाखा की श्रीमती माधुरी मोरे, साथ ही धर्माभिमानी उपस्थित थे। उपस्थितों ने हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होकर आंदोलन में अपना उत्स्फूर्त रूप से सहभाग दर्शाया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात