रावेर तथा जलगांव में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
जलगांव : यहां महानगरपालिका के पास २५ मार्च के दिन, साथ ही रावेर के पिपल्स बैंक के निकट शिवसेना, नागवेल युवा फाऊंडेशन, के साथ अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया।
जलगांव के आंदोलन में, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रशांत जुवेकर ने आंदोलन में की गई मांगों का विश्लेषण किया, तो श्री. शैलेश पोटे ने सूत्रसंचलन किया।
रावेर के आंदोलन में, हिन्दवी स्वराज्य सेना के श्री. योगेश पाटिल ने बताया कि, ‘प्रभु श्रीरामचंद्र का अनादर हम सहन नहीं करेंगे। मौलाना देहलवी को त्वरित बंदी बनाएं अन्यथा हिन्दवी स्वराज्य सेना तीव्र आंदोलन आयोजित करेगी !’
आंदोलन में की गई मांगे इस प्रकार हैं ….
१. मुंबई के श्री सिद्धीविनायक मंदिर में सुरक्षा के कारण से श्रीफल लेकर जाने के लिए किया गया प्रतिबंध हटाएं।
२. आर्थिक प्रलोभनोंद्वारा अथवा बलपूर्वक किया जानेवाला हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन रोकने हेतु केंद्र शासन त्वरित ‘धर्मांतर बंदी अधिनियम’ पारित करें।
३. हिन्दू देवता साथ ही देश के प्रधान मंत्री के संदर्भ में हेतुपुर:स्सर अनादरयुक्त वक्तव्य करनेवाले मौलाना देहलवी पर कडी कार्रवाई करें।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात