Menu Close

सांगली जिले में विविध स्थानोंपर संपन्न गुढीपूजन को, उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

विविध स्थानोंपर संपन्न गुढीपूजन को, उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

सांगली (महाराष्ट्र) : यहां के पलूस, कुंडल, मिरज, सांगली, ईश्‍वरपूर सहित जयसिंगपुर में सामूहिक गुढीपूजन किया गया, उसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। इस अवसरपर सभी ने ‘हमें गुढीपूजन के पीछे का निहित शास्त्र समझ में आया। इससे आनंद प्राप्त हुआ तथा इसके आगे हम इसी धर्मशास्त्रीय पद्धति से गुढीपूजन करेंगे’, ऐसी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की।

मिरज

यहां शिवसेना के श्री. आनंद राजपुत के घर गुढीपूजन किया गया। इस अवसरपर धर्मसत्संग में आनेवाले धर्माभिमानी, पाठक, साथ ही अन्योंसहिति १८ धर्माभिमानी उपस्थित थे। इन सभी ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु वचनबद्ध होने की प्रतिज्ञा ली।

पलूस

यहां के प.पू. धोंडीराज महाराज मंदिर में श्री. गणेश मोहिते के हाथों सामूहिक गुढीपूजन किया गया। तासगाव तहसिल के कौलगे में मारुति मंदिर का सामूहिक गुढीपूजन पुजारी श्री. अजिंक्य गुरव ने किया। इस अवसरपर सरपंच श्री. बाबासाहेब पाटिल सहित धर्मशिक्षण वर्ग के ३० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे।

कुंडल में हिन्दू धर्माभिमानी एवं दैनिक सनातन प्रभात के पाठक श्री. वसंत धर्माधिकारी के हाथों गुढीपूजन किया गया। इस अवसरपर श्रीशिवप्रतिष्ठान के धारकरी एवं धर्माभिमानी महिलाओं सहित २५ धर्माभिमानी उपस्थित थे। इन सभी ने ‘सनातन धर्म की जय हो’ ऐसी घोषणाएं दीं।

ईश्‍वरपुर

ईश्‍वरपूर में प.पू. धोंडीराम महाराज मंदिर समीप किया गया गुढीपूजन

ईश्‍वरपुर के यल्लम्मा चौकपर श्री. चंद्रकांत पेठकर एवं श्री रेणुका माता मंदिर के न्यासी श्री. भगवानराव तुळसणकर के हाथों गुढीपूजन किया गया। इस अवसरपर शिवसेना के श्री. शेवाळे, मंदिर के पुजारी श्री. तानाजी घोरपडे, श्रीमती रोहिणी पेठकर, श्रीमती सीमा जयकर पाटिल उपस्थित थीं। इसी शहर में प.पू. धोंडिराम महाराज मंदिर में श्री. यशवंत पाटिल एवं श्री. प्रकाश पाटिल के हाथों गुढीपूजन किया गया। इस अवसरपर पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री. सुभाष पाटिल, साथ ही १५ से भी अधिक हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।

शिराळा में किया गया गुढीपूजन

तुजारपुर में धर्माभिमानी तथा भजनी मंडल के अध्यक्ष श्री. आत्माराम निकम के हाथों गुढीपूजन किया गया। इस अवसरपर श्री. तानाजी बाबर एवं श्रीमती अलका बाबरसहित अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे। बोरगाव में सरपंच श्री. प्रकाश वाटेगावकर सहित अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे। शिराळा में पुरोहित श्री. विलास कुलकर्णी ने गुढी का पूजन किया। यहां श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. राजेंद्र खुर्द, संतोष परिय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की श्रीमती वंदना नलावडे, दैनिक ‘ जनप्रवास’ के संवाददाता श्री. रवी कदम, हिन्दू धर्माभिमानी सर्वश्री अशोक मस्कर, बाळासाहेब वाघ, सचिन सोनटक्के, प्रशांत हसबनीस, दिनकर गोसावी एवं पार्थ जोशी आदि उपस्थित थे।

जयसिंगपुर के धर्मशिक्षावर्ग के धर्माभिमानियोंद्वारा सामूहिक गुढीपूजन की सिद्धता की गई। वडर समाज के प्रमुख श्री. आनंदा भोसले के हाथों पूजन किया गया। कु. भूषण सुतार (६ठी कक्षा) ने आसपास के घरों में जाकर गुढी के प्रति की जानेवाली प्रार्थना बताई।

विश्रामबाग में श्री. प्रदीप सामंत के घर शास्त्रानुसार गुढीपूजन किया गया। इस अवसरपर गोल्ला समाज के अध्यक्ष श्री. सचिन पवारसहित १० हिन्दू उपस्थित थे।

कवठेमहांकाळ में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा स्वागतफेरी एवं सामूहिक गुढी का आयोजन !

कवठेमहांकाळ-सांगली : यहां हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा सामूहिक गुढीपूजन किया गया तथा स्वागतफेरी भी निकाली गई। इस अवसर पर जगदंब प्रतिष्ठानद्वारा ढोल एवं पारंपारिक वाद्य बजाए गए। मंदिर के पुजारी श्री. अंबादास गुरव के हाथों गुढीपूजन किया गया। पूजन होने के पश्‍चात श्रीशिवप्रतिष्ठान की ओर से प्रेरणामंत्र का गायन किया गया।

इसमें जगदंब प्रतिष्ठान के श्री. अमित जगताप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. दीपक गुप्ता, श्री. राजु गोरे, शिवसेना शहरप्रमुख श्री. अनिल पाटिल, मनसे छात्रसेना के जनपद उपाध्यक्ष श्री. वैभव कुलकर्णी, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रसाद कमलाकर, श्री. महादेव कोळीसहित १२५ धर्माभिमानी सम्मिलित थे।

विशेष

१. श्री. अभिजित हजारेद्वारा अल्प व्यय में वाहन व्यवस्था की गई।

२. अनेक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘यह फेरी अत्यंत अनुशासनबद्ध एवं प्रभावशाली थी !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *