भोपाल : शनिवार रात शहर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक भाजपा कार्यकर्ता की तलवार मारकर हत्या कर दी, जबकि हमले में उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। सरेराह हुई वारदात को पुरानी ग़ुस्से के कारण अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
दोनों को मरा समझकर भाग निकले आरोपी…
द्वारका नगर में रहने वाले ३५ वर्ष आयु के अमित चौहान (अम्मू) भाजपा कार्यकर्ता थे। वह एक ऑर्केस्ट्रा में सिंगर भी थे। एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार, शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे अमित प्रॉपर्टी डीलर मन्नू कुशवाहा के साथ द्वारका नगर में खड़े थे। तभी दो बाइक सवार तीन युवक उनके पास आए। पुराने ग़ुस्से को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने अमित पर तलवार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए मन्नू पर भी दो फायर किए। आरोपी दोनों को मरा समझकर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को चिरायु अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अमित की मृत्यु हो गर्इ।
अस्पताल के बाहर इकट्ठा सैकड़ों कार्यकर्ता
वारदात की भनक लगते ही गैस राहत एवं सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग समेत उनके ५०० से ज्यादा समर्थक और दोस्त चिरायु अस्पताल पर इकट्ठा हो गए। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस भी बुलानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि, छोला मंदिर क्षेत्र के एक शातिर बदमाश को वारदात के वक्त देखा गया है। दोनों के बीच पुराने ग़ुस्से की बात बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
स्रोत : दैनिक भास्कर